
जिले में त्यौहारों पर कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एसपी जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

नीमच। होली एवं रमजान त्यौहार के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एसपी अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है। एसपी जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, फ़्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिए।आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रख रविवार शाम को सीएसपी अभिषेक रंजन (भापुसे) द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम पर पुलिस बल की ब्रिफिंग कर रमजान एवं होली त्यौहारों के दौरान अपनी डयूटी को मुस्तैदी के साथ करने एवं आमजनता से सद्व्यवहार करने संबंधी समझाइश दिए जाने के निर्देश दिए।इसके बाद सीएसपी अभिषेक रंजन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने कैंट थाना, नीमच सिटी थाना व बढ़ाना थाना के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई। सीएसपी अभिषेक रंजन, आरआई विक्रम सिंह भदौरिया, यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, कैंट टीआई पुष्पा सिंह चौहान, बढ़ाना टीआई निलेश अवस्थी, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर सहित जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

नीमच पुलिस की आमजनता से अपील
जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील करती है कि त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न दें। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कन्ट्रोल रूम को दें।














