
उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेले में वाहन के आरटीओ पर 50% तक की छूट

नीमच/मंदसौर/रतलाम। वित्तीय वर्ष 24-25 के अंतिम माह मार्च में मारुति सुजुकी एरिना के नए वाहनों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त जोश है। इस बार मारुती सुजुकी की गाड़ियों पर सर्वोत्तम ऑफर के साथ साथ उज्जैन विक्रमोत्सव मेला में 50% की RTO (रोड टैक्स) में विशेष छूट मिल रही है।मारुति सुजुकी एरिना के जनरल मैनेजर ने बताया कि इस सीजन में मारुति की गाड़ियों पर ग्राहकों को 1,11,000 हजार रुपए तक की छूट और आकर्षक एक्सचेंज बोनस का शानदार फायदा मिल रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मारुति सुजुकी एरिना में इस महीने ब्रेजा अरबानो और स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन भी उपलब्ध है, जो काफी किफायती होने से खूब पसंद किया जा रहा है। एरिना शोरूम पर ग्राहकों की अपार मौजूदगी से त्यौहार जैसा माहौल लग रहा है |

“हेलमेट से सीटबेल्ट” ऑफर”
हेलमेट से सीटबेल्ट” ऑफर भी इस बार कई लोगों को आकर्षित कर रहा है। यह ऑफर ख़ास उन लोगों को मिलेगा जो एंट्री सेगमेंट में अपनी पहली कार पसंद कर रहे हैं | सीमित स्टॉक की उपलब्धता के चलते डीलरशिप के जनरल मैनेजर ने बताया कि हम सभी कस्टमर्स को उनकी प्राथमिकता के आधार पर पहले आओ और पहले पाओ कि तर्ज़ पर कार उपलब्ध करवा रहे हैं |












