
सीसीआई फैक्ट्री का जायजा लेने पहुंचे बाहेती सहित कांग्रेस नेता
नीमच। सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री नयागांव पहुंचकर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने प्लांट की स्थिति का जायजा लिया। सरकार ने कल आखिरकार सीमेंट प्लांट की मामूली रकम में नीलाम कर ही दिया। अरबों रुपए के इस सीमेंट प्लांट की नीलामी में बहुत बड़ा राजनीतिक खेल शामिल है। सीमेंट प्लांट को बेचने में तो बड़ा खेल हुआ ही है उससे बड़ा खेल सीमेंट प्लांट की माइनिंग की जमीन जो एशिया में सर्वश्रेष्ठ लाइम स्टोन की मानी जाती है इसी 600 हेक्टेयर जमीन में बहुत बड़ा खेल होने की संभावना है।
यह बात कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस सरकारी उपक्रम को फिर से चालू करती तो हजारों बेरोजगार को रोजगार के अवसर मिलते। बाहेती ने कहा कि फैक्ट्री परिसर का अवलोकन किया तो उसमें करीब 20 करोड़ रुपए के उपक्रम है जिनका मेंटेनेंस होने पर फिर से चालू हो जाते। लेकिन सांसद व केंद्र सरकार ने चुनाव के समय फैक्ट्री चालू करवाने का भरोसा दिलाकर वोट मांगे। अब गुपचुप तरीके से अरबों रुपए की संपत्ति को बेचा जा रहा है। बाहेती नीमच जिले की जनता से कहा कि इस संपत्ति को बचाने के लिए आवाज उठाएं और कांग्रेस के आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करें।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण बाहेती,जिला इंटक अध्यक्ष भगत वर्मा, जिला इंटक महामंत्री भोपाल सिंह राठौर,पार्षद मनोज जायसवाल हिमांशु निर्वाण,गुणवंत राठौर एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।