September 21, 2025 9:18 am

Search
Close this search box.

सीसीआई प्लांट को चालू करने का वादा कर नीलामी का टेंडर निकाल दिया, सांसद ने नीमच जिले की जनता को फिर दिया धोखा: बाहेती

कांग्रेस नेता बाहेती ने सीसीआई फैक्ट्री बेचने का किया विरोध, सांसद पर लगाए कई आरोप, आंदोलन की तैयारी

नीमच (सगीर पठान)। नयागांव के सीसीआई प्लांट की नीलामी कर इसको बेचना नीमच के हितों के साथ अन्याय हैं। नीमच जिले को हर सुविधा छीनने वाले सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने संसदीय कार्यकाल में नीमच जिले को एक बड़ा धोखा और दिया हैं। अपने चुनावी वादों में सीसीआई फैक्ट्री को चालू करवाने की बात करने वाले सांसद सुधीर गुप्ता ने सीसीआई फैक्ट्री की नीलामी के टेंडर निकालकर नीमच का एक बड़ा हक छीनने का काम किया है। कांग्रेस सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री नीलाम करने के विरोध में आंदोलन करेगी।कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने नयागाँव स्थित सीसीआई सीमेंट प्लांट की आज से शुरू हो रही नीलामी का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि सीसीआई सीमेंट प्लांट का बिकना नीमच जिले के नाम को समाप्त करने जैसा है। इसके लिए नीमच मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता जवाबदार हैं। सांसद सुधीर गुप्ता जिले में एक उद्योग तो स्थापित नहीं करवा सके,बल्कि पुराने स्थापित सरकारी उद्योग को समाप्त कर नीलाम करने पर तुले हैं। बाहेती ने कहा कि नीलामी टेंडर में यह बात तो स्पष्ट हैं कि सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री अब चालू नहीं होगी। नीलामी टेंडर भी इस तरह निकाला गया है जिसमें सरकार कि मंशा भी स्पष्ट नहीं है कि प्लांट को समाप्त किया जा रहा है या बेचा जा रहा है। बाहेती ने कहा की कभी नीमच जिले की पहचान रही सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री को चालू करवा कर हजारों लोगों को रोजगार दिया जा सकता था। अरबों रुपये वाली इस बेशकीमती सीमेंट फैक्ट्री को कोड़ियों के दाम में बेचने गुपचुप टेंडर निकाला गया हैं।

अरबों का प्लांट कोड़ियों में बैचने की तैयारी 

 बाहेती ने बताया कि सीसीआई प्लांट 400 हेक्टेयर में फैला हैं तथा 160 हेक्टेयर जमीन गांव खेङा राठौर में है,सीमेंट फैक्ट्री की मशीनरी में लाखों टन लोहा भी है। नीलामी में शर्तों भी स्पष्ट नहीं है। इससे और ज्यादा संदेह पैदा होता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अरबों रुपए के प्लांट को कोड़ियों के दाम बेचने का पूरा खेला किया गया है। जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता की भूमिका भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

6 साल पहले 460 करोड़ कीमत आंकी, अब 44 करोड़ में नीलामी की तैयारी

बाहेती ने कहा कि खास बात यह है की सीसीआई फैक्ट्री की कीमत 6 वर्ष पहले 460 करोड़ आंकी गई थी तथा करीब 200 करोड़ रुपए में इसको नीलाम करने का टेंडर निकाला गया था, जिसका कई श्रमिक संगठन विरोध किया था। अब 6 वर्ष बाद कोड़ियों के दाम मात्र 44 करोड़ में बेचने का टेंडर निकाला गया है। जो स्पष्ट करता है कि उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए सांठगांठ के चलते इतना कम का टेंडर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है, जब सीसीआई को बेचने के लिए टेंडर निकाला गया है। सीसीआई फैक्ट्री को बंद करने की जवाबदारी से सांसद सुधीर गुप्ता बच नहीं सकते क्योंकि उनके संसदीय क्षेत्र में भारत सरकार का इतना बड़ा उपक्रम बिक रहा है उन्हें पता तक नहीं हो ऐसा संभव ही नहीं है।

ग्लोबल समिट में सांसद का बयान झूठ साबित हुआ

बाहेती ने कहा कि 1976 में यह फैक्ट्री शुरू हुई थी उस समय इसकी लागत 400 करोड़ रुपये आंकी गई। 11 अक्टूबर 1980 को फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद 13 मई 1997 को फैक्टरी बंद हो गई। जिसे चालू कराने के प्रयासों का ढिंढोरा सांसद सुधीर गुप्ता पिछले 10 साल से पीट रहे हैं। पिछले दिनों भी भोपाल में आयोजित ग्लोबल समिट में नीमच जिले में औद्योगिक निवेश को लेकर मीडिया को बताया था दिया था कि सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री दोबारा चालू करने कि प्रक्रिया चल रही है, सांसद का यह बयान पूरी तरह झूठा साबित हुआ है।

फैक्ट्री बेचने के बजाए, इसे शुरू करने की होती पहल तो मिलता रोजागर

बाहेती ने कहा कि सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री को बेचने के लिए जिस तरह से गुपचुप टेंडर निकाले गए हैं। इससे क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता की क्षेत्र के विकास और रोजगार के अवसर बढाने को लेकर जो मंशा है, उसे स्पष्ट कर दिया है। उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए सीसीआई फैक्ट्री को बेचा जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार को फैक्ट्री बेचने के बजाए, इसे फिर शुरू करना था। जिससे रोजगार के अवसर बढते लेकिन इससे सरकार कोई लेना देना नहीं है। हालात यह है कि सांसद पिछले 12 सालों से रोजागर के अवसर बढाने के दावे कर रहे हैं पर उनके दावे धरातल पर नहीं उतर पा रहे हैं। इधर सीसीआई फैक्ट्री को शुरू कराने का जो अच्छा मौका था, वह भी उद्योगपतियों को लाभ देने की भेंट चढ गया है।

सीसीआई प्लांट को कोड़ियों के दाम बेचने के खिलाफ किया जाएगा आंदोलन

कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता जब से नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हो रहे हैं, तब से हर बार चुनाव में वे सीसीआई प्लांट को चालू कराने के वादे करते आए हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने सीसीआई सीमेंट प्लांट को पुनः चालू कराने के प्रयास संबंधित बयान मीडिया को दिया था, लेकिन प्लांट को चालू कराने के बजाए उसे बेचने टेंडर निकाला गया है, जो जनहित में नहीं है। अगर प्लांट चालू होता है, तो क्षेत्र के सैंकड़ों को युवाओं को रोजगार मिलेगा। श्री बाहेती ने कहा कि सीसीआई प्लांट को कोड़ियों को दाम बेचने का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही रूपरेखा तय कर जन आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें