
रेलवे निर्माण विभाग टीम ने किया गति परीक्षण, सीआरएस स्पेशल 110 किमी की गति से दौड़ेगी
नीमच (सगीर पठान)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच से रतलाम तक दोहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। इस ट्रैक का दोहरीकरण कार्य इसी वर्ष पूरा करने का लक्ष्य है। नीमच से मंदसौर के बीच द्वितीय चरण में हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। 17 फरवरी को रेलवे निर्माण विभाग टीम ने निरीक्षण ट्रेन से गति परीक्षण किया। इसके बाद सीआरएस निरीक्षण की तारीख का ऐलान किया। 19 फरवरी को मुंबई से पश्चिम रेलवे के सीआरएस स्पेशल ट्रेन से आएंगे। सीआरएस अपनी टीम के साथ ट्राली में बैठकर ट्रैक व निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीआरएस स्पेशल 110 किमी की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी। सबकुछ ठीक रहा तो सीआरएस ओके रिपोर्ट देकर ने ट्रैक पर ट्रेन के संचालक की अनुमति दे देंगे। सीआरएस निरीक्षण के कारण नीमच-मंदसौर के बीच दो जोड़ी ट्रेन का दो दिन तथा रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच एक जोड़ी ट्रेन का 21 फरवरी संचालन निरस्त रहेगा।रतलाम मंडल पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि नीमच की तरफ से द्वितीय चरण में हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ खंड में करीब 13 किमी ट्रैक का दोहरीकरण कार्य को पूर्ण हो गया है। सोमवार शाम 5 बजे बाद रेलवे निर्माण विभाग टीम द्वारा निरीक्षण ट्रेन से गति परीक्षण किया। जो पूरी तरह सफल रहा। मुंबई से पश्चिम रेलवे के सीआरएस 19 फरवरी को निरीक्षण के लिए आ रहे हैं। इस दौरान दोनों स्टेशन पर हुए ने भवन व यात्री सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगे। रतलाम मंडल द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार शाम तक सीआरएस का दौरा कार्यक्रम मुंबई से जारी हो जाएगा।
यह ट्रेनें नीमच-मंदसौर के बीच आज व कल नहीं चलेगी सीआरएस निरीक्षण के कारण दो जोड़ी ट्रेन का नीमच-मंदसौर के बीच संचालन निरस्त रहेगा। उदयपुर से दोपहर के समय चलने वाली ट्रेन संख्या 59836 उदयपुर-मंदसौर पैसेंजर ट्रेन 18 व 19 फरवरी को शाम 6.30 बजे नीमच पहुंचेगी। यह ट्रेन नीमच-मंदसौर के बीच निरस्त रहेगी। रात 9.45 बजे नीमच है कोटा के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 59834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर ट्रेन 18 व 19 फरवरी को मंदसौर-नीमच के बीच निरस्त रहेगी। रात 9.50 बजे नीमच स्टेशन से कोटा के लिए रवाना होगी।इसी तरह 18 फरवरी की रात 9 बजे कोटा से मंदसौर के चलने वाली ट्रेन संख्या 59833 कोटा मंदसौर पैसेंजर ट्रेन रात 2.30 नीमच पहुंचेगी और नीमच से मंदसौर के बीच निरस्त रहेगी। इस कारण 19 फरवरी को मंदसौर से सुबह 5.30 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या 59835 मंदसौर-उदयपुर सिटी मंदसौर-नीमच के बीच निरस्त रहेगी। यह ट्रेन सुबह 6.20 बजे नीमच से उदयपुर के लिए रवाना होगी।
उज्जैन -चित्तौड़गढ़ 21 फरवरी तक निरस्त रहेगी
रतलाम मंडल पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण के कारण कुछ ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। इसमें ट्रेन संख्या 69231/69232 उज्जैन -चित्तौड़गढ़ मेमू स्पेशल ट्रेन जो 20 फरवरी तक रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त हैं। यह ट्रेन 21 फरवरी को भी रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच दोनों दिशा से निरस्त रहेगी।












