
नयागांव चौकी पुलिस को मिली सफलता
नीमच। मादक पदार्थ तस्करी रोकने व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में जावद टीआई जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ की टीम ने सोमवार दोपहर में चौकी क्षेत्र के गुठलई गांव के चोराहा पंर एक लोडिंग टेंपो से 3 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त कर राजस्थान के तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी की टेंपो से डोडाचूरा राजस्थान में भेजा जाएगा। सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की। टीम ने ग्राम तुम्बा से ग्राम गुठलई रोड गुठलई तिराहा पर नाकाबंदी की। कुछ देर में बिना नंबर का संदिग्ध लोडिंग टेंपो पहुंचा। जिसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो अपना नाम शांतिलाल (30) पिता माधवलाल अहीर निवासी लालपुरा तहसील राशमी जिला चित्तौड़गढ़ बताया। तलाशी लेने पर टेंपो में आरसीसी के सेंटिंग के सामान के नीचे 19 कट्टों में भरा 3 क्विंटल 24 किलो डोडाचूरा मिला। डोडाचूरा व टेंपो जब्त कर आरोपी लेकर टीम चौकी पहुंची। जहां एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए ड्राइवर शांतिलाल अहीर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। जब्त डोडाचूरा कहां से लोड किया और राजस्थान में कहां देने जा रहा था।












