महिलाओं व युवतियों को सूजी के व्यंजन बनाकर लाना होंगे
नीमच। जिले की अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की कृति की व्यंजन प्रतियोगिता 25 फरवरी को होगी। प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई है।
कृति अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने बताया कि कृति के पूर्व अध्यक्ष भरत जाजू व स्नेहलता जाजू की वैवाहिक वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली व्यंजन प्रतियोगिता 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे गांधी वाटिका में होगी। जिसमें सहभागिता के लिए महिलाओं व युवतियों को सूजी के व्यंजन बनाकर लाना होंगे। प्रतियोगिता संयोजक डॉ माधुरी चौरसिया, मंजुला धीर व आशा सांभर बनाया हैं। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृति सचिव त्रिवेदी (9977358181) व संयोजिका सांभर (9406659600) से संपर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिता संयोजकों ने अधिक से अधिक महिलाओं व युवतियों से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।