
सीआरएस स्पेशल 100 किमी की गति से दौड़ेगी, आज शाम के रेलवे निर्माण विभाग टीम करेगी गति परीक्षण
नीमच (सगीर पठान)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच से रतलाम तक दोहरीकरण कार्य तेजगति से चल रहा है। इस ट्रैक का दोहरीकरण कार्य इसी वर्ष पूरा करने का लक्ष्य है। नीमच से मंदसौर के बीच द्वितीय चरण में हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। 17 फरवरी के बाद पश्चिम रेलवे मुंबई से सीआरएस निरीक्षण के लिए आएंगे। रतलाम मंडल ने निरीक्षण से पहले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।रतलाम मंडल पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि नीमच की तरफ से द्वितीय चरण में हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ खंड में करीब 13 किमी ट्रैक का दोहरीकरण कार्य को पूर्ण हो गया है। जिसका कुछ दिनों में सीआरएस निरीक्षण प्रस्तावित है।सीआरएस निरीक्षण से पूर्व रेलवे ट्रैक की क्षमता एवं कमियों की जांच के लिए 17 फरवरी को शाम 5 बजे के बाद किसी भी समय रेलवे निर्माण विभाग द्वारा गति परीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान नयी रेलवे लाइन पर 100 किमी से अधिक गति से निरीक्षण ट्रेन चलाकर गति परीक्षण किया जाना है।
आज से नए ट्रैक के आसपास नहीं जाए
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ने पर इलेक्ट्रीकल केबल को चार्ज करने के लिए पावर सप्लाई शुरू किया जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे बाद रेलवे निर्माण विभाग टीम द्वारा निरीक्षण ट्रेन से गति परीक्षण किया जाएगा। ट्रैक के आसपास के ग्रामीण किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को देखते हुए नई रेलवे लाइन के आस-पास न खुद जाएं न पशुओं को जाने दें। आवागमन के लिए रेलवे समपार फाटक, अंडर/ओवर ब्रिज का ही उपयोग करें।
20 को हो सकता है सीआरएस निरीक्षण
हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच दोहरीकरण काम पूरा हो गया है। रेलवे निर्माण विभाग टीम आज से निरीक्षण ट्रेन के साथ 100 से अधिक गति से ने ट्रैक की जांच करेगी। इस दौरान जो खामियां आएगी उनको दूर किया जाएगा। 20 फरवरी को मुंबई से रेलवे के सीआरएस स्पेशल ट्रेन से यहां पहुंचकर ट्रैक की जांच करेंगे। इसके बाद 110 किमी की गति से सीआरएस स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर ट्रैक का परीक्षण करेंगे। सीआरएस की रतलाम मंडल को ओके रिपोर्ट मिलते ही रेलवे ने ट्रैक पर ट्रेन का संचालन शुरू कर देगा।
आज उदयपुर पैसेंजर ट्रेन मंदसौर नहीं जाएगी, नीमच से ही कोटा रवाना होगी
हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच सोमवार शाम को रेलवे निर्माण विभाग टीम ट्रैक का निरीक्षण ट्रेन से परीक्षण करेगी। इसके कारण ट्रेन संख्या 59836 उदयपुर से मंदसौर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। शाम को 6.45 बजे यह ट्रेन नीमच पहुंचेगी। इसे यहीं पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसके कारण नीमच-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 59834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर ट्रेन मंदसौर- नीमच के बीच निरस्त रहेगी। रात 9.50 बजे नीमच स्टेशन से कोटा के लिए रवाना होगी।












