September 21, 2025 9:16 am

Search
Close this search box.

38 वें राष्ट्रीय खेल में तैराक कनकश्री ने नीमच को दिलाया गोल्ड

नीमच पहुंचने पर आतिशबाजी की, ढोल ढमाकों के साथ निकाला विजय, जगह-जगह हुआ स्वागत

नीमच। 38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मध्य प्रदेश मॉडर्न पेंटाथलान के बाईथले इवेंट में नन्हीं तैराक कनकेश्वरी ने 1600 मीटर रनिंग 200 मीटर स्विमिंग फिर से 1600 मीटर रनिंग कर इतिहास रचा और नीमच को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। मप्र टीम गेम से खेलते हुए उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक को पछाड़ते हुए जावद निवासी हेडकांस्टेबल तेजप्रकाश धारवाल की बेटी 15 वर्षीय नन्ही जलपरी कनकश्री धारवाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर उत्तराखंड की धरती पर मीडिया -पेरेंट्स व दर्शकों के बीच वाहवाही लूटी।
वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नीमच नगर पालिका पूल में दिन का एक चौथाई हिस्सा देने वाले खिलाड़ी और नपा कोच नीलेश घावरी, सुधा सोलंकी, आयुष गौड़, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर की कड़ी मेहनत का नतीज़ा देखने को मिल रहा है। मिनी ओलम्पिक कहे जाने वाली देश की सबसे बड़ी प्रायियोगिता जो चार साल में एक बार कंडक्ट होती है। इसमें नीमच जिले के जावद से निकली नन्ही खिलाड़ी कनकश्री जिसने इसी वर्ष केवी नेशनल में भी गोल्ड मेडल जीता और आज फिर इतिहास रच दिया।
कनकश्री के नीमच आगमन पर स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स के सभी खिलाड़ी, पेरेंट्स, खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। शहर में जगह-जगह आतिशबाजी ढोल बाजे के साथ विजय जुलूस में फुल मालाओं और मिठाइयां खिलाकर किया स्वागत । हल्द्वानी उतराखण्ड में नीमच से दो खिलाड़ी कनकश्री धारवाल और आरव वीरेंद्र शर्मा का चयन हुआ था। कनक के अलावा आरव शर्मा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
टेक्निकल ऑफिसर नीमच से सुधा सोलंकी एवं म प्र कोच चंद्रशेखर अवस्थी, चित्रेश शर्मा, काशी प्रसाद वर्मा आदि के सानिध्य में उनकी इस स्वर्णिम सफलता पर मप्र ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह मॉडर्न पेंटाथलान के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, महासचिव सुनील भारती, चीफ द मिशन ओपी अवस्थी , नपा प्रशासन, नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, जिला तैराकी संघ, पूल स्टाफ आदि ने कनकश्री धारवाल को उनकी इस सफलता पर बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें