अंतरराज्यीय गैंग के बदमाशों ने की थी वारदात
Change block type or style
Move Paragraph block from position 3 up to position 2
Move Paragraph block from position 3 down to position 4
Change text alignment
Displays more block tools

हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी 6 दिन में ट्रेस, दो आरोपी गिरफ्तार, 4 नामजद
अंतरराज्यीय गैंग के बदमाशों ने की थी वारदात
मंदिर से चोरी किए चांदी के छत्र आभूषण व नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त
नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर एक व दो फरवरी की रात में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे जीरन पुलिस ने 6 दिन में ट्रेस कर अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा करते हुए राजस्थान से दो आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए भगवान के आभूषण व नकदी सहित वारदात में उपयोग की गई बाइक को जब्त करने में सफलता प्राप्त की। गैंग के चार सदस्यों को वारदात में नामजद किया है।
पुलिस कंट्रोल रूम पर एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 1 व 2 फरवरी की रात में हर्कियाखाल में स्टेशन के बाहर स्थित बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण पिता रतनलाल शर्मा निवासी हर्कियाखाल ने जीरन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 1 फरवरी को शाम वे पूजा पाठ कर करीब 9:30 बजे मंदिर के कपाट बंद कर ताला लगाकर घर चले गए थे। रात करीब 2 बजे उनके लड़के दिनेश ने उन्हें फोन कर बताया कि बालाजी मंदिर में चोरी हो गई है। फिर वह लोग मंदिर गए और देखा तो मंदिर के मुख्य गेट का ताला व अंदर के दोनों लाकर के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो बालाजी महाराज के ऊपर लगे छत्र, खड़ाऊ, दान पत्र की थाल, चांदी का मुखौटा, माता रानी की तलवार, चांदी की गदा और दान पत्र में रखी नकदी चोरी हो गई है। उक्त घटना पर पुलिस थाना जीरन में अपराध क्रमांक 34/ 25 धारा 33(4) 305 ए बी एन एस 2023 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस व सायबर सेल सीसीटीवी फुटेज से पहुंची आरोपी तक
एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा जीरन टीआई भूरालाल भांभर, रामपाल सिंह और साइबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर प्रकरण में पतारसी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्षय के आधार पर प्रतापगढ़ एवं सलूंबर राजस्थान के अंतरराज्यीय गैंग के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने गैंग के आरोपी कारूलाल मीणा एवं मोहन मीणा निवासी ग्राम माता सुला जिला सलूंबर राजस्थान को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने अपनी गैंग के चार अन्य सदस्य रोहित, लक्ष्मण मीणा, महेंद्र मीणा एवं राजू मीणा के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी कारु लाल मीणा एवं मोहन मीणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक एवं मंदिर के दान पात्र से चुराई राशि 11000 और आरोपियों के निशान देही से ग्राम दास का गुड़ा निवासी महेंद्र मीणा एवं राजू मीणा के घर से मंदिर से चुराए चांदी के छत्र, खड़ाऊ मुखौटा, गदा सहित अन्य सामग्री जब्त की।
दो बदमाश गुजरात भाग रहे थे, वही की पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने उक्त घटना में आरोपी कारूलाल पिता भेरूलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी कुमारिया फला माता सुलह जिला सलूंबर और मोहन पिता अमर मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी कुमारिया फला को गिरफ्तार किया। वहीं महेंद्र पिता धर्म मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ और बनिया उर्फ राजू पिता धर्म मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ को आरोपी बनाया है यह गुजरात में भी आरोपी हैं। जिन्हें गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उपरोक्त आरोपों गुजरात की ओर भाग रहे थे।
ये दो आरोपी फरार, इनकी तलाश में दबिश दे रही पुलिस
वही इस घटना में रोहित पिता भवरलाल लबाना निवासी कुता थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ लक्ष्मण पिता भेरूलाल मीणा निवासी महू मंडेवाल थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही इनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में यह शामिल थे
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक भूरालाल भाभर, सहायक उप निरीक्षक रामपाल सिंह, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे, प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह सिंगर, प्रधान आरक्षक सिनाम प्रधान रक्षक लक्ष्मी नारायण प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह आरक्षक वी विक्रम धनगर आरक्षक कुलदीप सिंह आरक्षक लखन प्रताप सिंह आरक्षक अर्जुन आरक्षक विजयपाल आरक्षक ईश्वर धर्मेंद्र आरक्षक महेश जाट एवं सैनिक प्रकाश नागदा का सारणी योगदान रहा।