September 21, 2025 9:16 am

Search
Close this search box.

निंबाहेड़ा में भी सांवरिया संकीर्तन का जमा रंग, देर रात तक हजारों भक्त भजनों पर जमकर थिरके

आज दोपहर में श्री कृष्णधाम सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचेगी पैदल यात्रा

नीमच। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा देश व जिले में अमन-चेन, सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए नीमच से मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम सांवलिया सेठ के दरबार तक 75 किमी पैदल यात्रा का आयोजन किया। समाज सेवी अशोक अरोरा ने गुरुद्वारा चौराहा से धर्म ध्वजा लहरा कर यात्रा का शुभारंभ किया। शहर के मुख्य मार्गों पर विभिन्न संगठनों, समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर पैदल यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया। यात्रा नयागांव होकर शाम को पहले पड़ाव पर निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची। जहां प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा द्वारा सांवरिया संकीर्तन में भजन सुनाए तो हजारों भक्त देर रात तक थिरकते रहे।

समाजसेवी अरोरा का किया सम्मान

वरिष्ठ समाजसेवी व आयोजनकर्ता अशोक अरोरा व अरुल अरोरा यात्रा के साथ शाम को निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचे। जहां निंबाहेड़ा के विभिन्न लोगों द्वारा अरोरा आत्मीय स्वागत व सम्मान किया। इसके बाद भजन गायक गोकुल शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी।

आज दोपहर में सांवलिया सेठ दरबार में पहुंचेंगे पैदल यात्री

निंबाहेड़ा क़ृषि उपज मंडी प्रांगण से बुधवार सुबह मंडफिया के लिए रवाना होगी। यात्रा में शामिल हजारों भक्त हाथों में धर्म ध्वजा लिए सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ श्री कृष्णधाम पहुंचेंगे। जहां सांवलिया सेठ दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। समाजसेवी अशोक अरोरा व अरुल अरोरा यात्रा में शामिल हजारों भक्तों की उपस्थिति में सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर देश व जिले में खुशहाली, सुख समृद्धि और अमन चेन की प्रार्थना करेंगे। इसके बाद समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर की तरफ से यात्रा में शामिल हजारों भक्तों के लिए प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें