शहर सहित जिले में कई जगह पंजीयन फार्म उपलब्ध
नीमच। मालवा-मेवाड़ में धार्मिक आस्था के केंद्र मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टेकने नीमच से 4 फरवरी को सुबह 10 बजे सीआरपीएफ रोड गुरुद्वारा चौराहा से रवाना होगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंडफिया जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों में पंजीयन को लेकर अपार उत्साह है। भक्तों को पंजीयन करवाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किए। इस नंबर पर भक्त फार्म भरकर सभी दस्तावेज वाट्सएप कर ऑनलाइन पंजीयन भी करवा सकते हैं। यह आयोजन श्री सांवलिया मित्र मंडल नीमच व वरिष्ठ समाजसेवी अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यात्रा में शामिल भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। नि:शुल्क पंजीयन की आखरी तारीख 2 फरवरी रखी गई है।
वरिष्ठ समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा यह पैदल यात्रा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निकाली जाएगी। सेठो के सेठ सांवरिया सेठ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंडफिया धाम में प्राकट्य भगवान श्री सांवलिया सेठ तक पैदल यात्रा में सुसज्जित रथ में भगवान सांवलिया सेठ की झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़े शामिल होंगे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई, नयागांव , निंबाहेड़ा होते हुए 5 फरवरी को मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचेगी।
इस नंबर पर करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
विशाल पैदल यात्रा के लिए पंजीयन 2 फरवरी तक होंगे। भक्तों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। फार्म में संपूर्ण जानकारी भरकर आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पासपोर्ट फोटो व फार्म वाट्सएप नंबर 9131961459 संजय बैरागी को भेज सकते हैं।












