
नीमच (सगीर पठान)। मालवा-मेवाड़ में धार्मिक आस्था के केंद्र मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टेकने नीमच से 4 फरवरी को सुबह 10 बजे सीआरपीएफ रोड गुरुद्वारा चौराहा से रवाना होगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंडफिया जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। यह आयोजन श्री सांवलिया मित्र मंडल नीमच व वरिष्ठ समाजसेवी अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा किया जा रहा है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। नि:शुल्क पंजीयन की आखिरी तारीख 2 फरवरी रखी गई है।
वरिष्ठ समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा यह पैदल यात्रा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निकाली जाएगी। सेठो के सेठ सांवरिया सेठ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंडफिया धाम में प्राकट्य भगवान श्री सांवलिया सेठ तक पैदल यात्रा में सुसज्जित रथ में भगवान सांवलिया सेठ की झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़े शामिल होंगे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई, नयागांव , निंबाहेड़ा होते हुए 5 फरवरी को मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचेगी। यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा यात्रा मार्ग में स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं मेडिकल सुविधा रहेगी।
रात्रि विश्राम निंबाहेड़ा में होगा
वरिष्ठ समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने जन नीमच को बताया कि यात्रा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे रवाना होगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नयागांव होकर निंबाहेड़ा पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। विश्राम स्थल पर भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 5 फरवरी को सुबह पैदल यात्रा निंबाहेड़ा से मंडफिया के लिए रवाना होगी।
नि: शुल्क पंजीयन करवाना अनिवार्य


पैदल यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए पंजीयन नि: शुल्क रखा गया है। जिसकी अंतिम तारीख 2 फरवरी रखी गई है। दो पेज का पंजीयन फार्म जारी किया गया है। इसमें पदयात्री का नाम, पिता का नाम, उम्र, शुगर, ब्ल्डप्रेशर या कोई आप्रेशन होना है, ब्ल्ड ग्रुप, परिजन/यात्रा में शामिल साथी व स्वंय का मोबाइल नंबर, एक पासपोर्ट साइज का फोटो लगाकर पंजीयन फार्म जमा करवाना हो। फार्म में दिए गए सभी बिंदुओं का पैदल यात्री को यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
तैयारियों को मूर्त रूप आज होगी किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक
शहर में एक बार फिर मंडफिया नरेश श्री सांवलिया सेठ के दरबार तक निकलने वाली पैदल यात्रा को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा हैं। श्री सांवलिया भक्त मंडल के तत्वाधान में युवा समाजसेवी अरुल अशोक गंगानगर द्वारा नीमच से श्री सांवलिया सेठ तक दो दिवसीय पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए भक्त मंडल तैयारियों में जुट गया हैं। इसको लेकर तैयारिया भी जोरों –शोरो से प्रारंभ हो चुकी है। मंडफिया नरेश के प्रेमियों में काफी उत्साह है। यात्रा में शामिल होने के लिए श्री सांवलिया सेठ के भक्तों ने अपना पंजीयन कराना शुरू कर दिया है। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने तथा कार्य विभाजन व सेवा कार्यों की जिम्मेदारी सौंपने के लिए रविवार को दोपहर 12.15 बजे शहर के प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में श्री सांवलिया भक्त मंडल द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई हैं। बैठक में शहर के सभी गणमान्यजन व प्रतिष्ठित नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया हैं।
इन 9 स्थानों पर करवा सकते हैं पंजीयन
पैदल यात्रा में शामिल होने वाले भक्त आसानी से पंजीयन करवा सके इसके लिए शहर के अलग-अलग 9 स्थानों पर पंजीयन फार्म उपलब्ध करवाने की सुविधा रखी गई है। इनमें
1-गंगा नगर ऑफिस परिसर जैन भवन रोड
-कुणाल गोरम्बा 9131452489
-कमल चौधरी 9826074214
2-मेरी पान की दुकान ,दशहरा मैदान नीमच अमित चौरसिया 9827263248
3-एम एम मेडिकल फ़तह चौक बघाना मितूल मित्तल
9425973588
4-नागेश्वर पान भंडार , बंसल चौराहा नवीन 9993444148
5-रत्नावत ट्रेडर्स , फव्वारा चौक नंदकिशोर जी 9425417068
6-नागदा टी कंपनी श्री बड़े बालाजी बारादरी चौराहा आकाश नागदा 9827891297
7-विवाह कलेक्शन मधुर एरन नीमच सिटी 8225813006
8-रेल्वे स्टेशन महादेव फाइनेंस योगेश बगड़ी 89627 99727
9-इंदिरा नगर गौरव किराना स्टोर उषा डेरी के सामने मनासा रोड गौरव पोरवाल 7224-957366
—————
संपर्क सूत्र: निर्मल देव नरेला 9300770570
अंकित चौरसिया 8839922434
मोनू लोक्स 9926976444