November 8, 2025 8:50 am

Search
Close this search box.

स्विमफ्लाय तैराकों को ऐतिहासिक सफलता, नेशनल गेम्स महापर्व में दो खिलाड़ी एक कोच का चयन

मॉडर्न पेंटाथलान जैसे साहसिक खेल में बड़ी एंट्री

नीमच। 38वी नेशनल गेम्स ( इंडिया मिनी ओलम्पिक ) 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होंगे। राष्ट्रीय खेलों के इस महापर्व में भारत के विभिन्न प्रान्तों से 32 खेलों के लगभग 10 हजार से अधिक उत्कृष्ट खिलाड़ियों के आने की संभावना है। नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब एवं नपा पूल के राष्ट्रीय तैराक कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल , आरव वीरेंद्र शर्मा का मोर्डन पेंटाथलान में एवं सुधा सोलंकी राठौर का टेक्निकल ऑफिसर के लिए चयन हुआ।

वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी एंव मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि स्विमफ्लाय खिलाड़ी पेंटाथलान और ट्रायथलान में पिछले छह माह से प्रेक्टिस कर शानदार रिजल्ट दे रहे है। पेंटाथलान में स्विमिंग के अलावा शूटिंग, तलवारबाजी और ऑप्टिकल रन जैसे साहसिक खेलों की श्रृंखला है। तैराकी में तो नीमच राष्ट्रीय – अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा ही रहा है अब पेंटाथलान में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल की। नेशनल गेम्स जो कि भारत मे चार वर्षों में एक बार होता है ऐसे खेल महाकुम्भ में स्विमफ्लाय की कड़ी मेहनत नीमच नगरपालिका और प्रशासन के सहयोग से कनकश्री और आरव ने नासिक नेशनल ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन किया और अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कराया। अब यह खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए तैयारी में लगे है ।

उत्तराखंड नेशनल गेम्स टेक्निकल ऑफिसर के लिए चयनित एन आई एस कोच सुधा सोलंकी राठौर के अलावा एन आई एस नपा कोचेस आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , अभषेक अहीर , रोहित अहीर , पूल स्टाफ की कड़ी मेहनत , पेरेंट्स की इच्छा शक्ति और खिलाड़ियों का जुनून और जज्बा है जो कड़कड़ाती ठंड में भी सुबह 5 बजे से तैराकी , तलवार बाजी , शूटिंग की प्रेक्टिस के लिए रेडी रहते है ।

मार्डन पेंटाथलान कैंप 18 से जबलपुर में

म प्र मार्डन पेंटाथलान सचिव सुनील भारती एवं सहसचिव शेखर अवस्थी ने बताया कि म प्र मार्डन पेंटाथलान कैम्प 18 जनवरी से 5 फरवरी तक जबलपुर में आयोजित होना है। जहां तैराकी , तलवारबाजी , शूटिंग व रनिंग की बारीकिया सिखाई जाएगी। इसके बाद मप्र टीम उत्तराखंड खेलों के महाकुम्भ के लिए रवाना होंगी।

गोल्ड मेडल जीता तो मिलेगा 5 लाख का पुरस्कार

उत्तराखंड खेलों के महाकुंभ में पेंटाथलान प्रतियोगिता 8 से 14 फरवरी तक आयोजित होंनी है। आपने बताया की नेशनल गेम्स में गोल्ड मैडल विजेता तो 5 लाख , सिल्वर को 3.20 लाख और ब्रॉन्ज़ मैडल विजेता को 2.40 लाख म प्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे । नीमच न पा प्रशासन , स्विमफ्लाय क्लब , जिला तैराकी संघ , जिला पेंटाथलान संघ , जिला ट्रायथलान संघ , पैफी जिला चैप्टर ने दोनों खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें