नीमच (सगीर पठान)। मनासा थाने की कमान संभालते ही टीआई शिव रघुवंशी ने पुलिस कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एसपी द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के विशेष अभियान में मनासा टीआई ने सफलता प्राप्त करते हुए राजस्थान के एक तस्कर को पिकअप में 383 किलो डोडाचूरा राजस्थान ले जाने से पहले थाने की सीमा क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन, एएसपी एनएस सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को मुखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनासा-भाटखेड़ा रोड पर खांडिया गणेश मंदिर के पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। तभी संदिग्ध पिकअप आरजे 27 जीसी 5033 पहुंची। इसमें सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम विनोद (24) पिता प्यारा कंजर निवासी चेची थाना बेंगू जिला चित्तौड़गढ़ बताया। पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 21 प्लास्टिक बोरों में भरा डोडाचूरा मिला। जिसका वजन 3 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम निकला। डोडाचूरा, पिकअप जब्त कर आरोपी को थाने लेकर पहुंचे। जहां एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को सोमवार को कोट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
मोबाइल से निकलेंगे तस्करों नाम
मनासा टीम ने रविवार को टीआई रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्थान के तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला है। इसके माध्यम से आरोपी तस्कर अपने अन्य साथियों के संपर्क में था। पुलिस टीम इसकी काल डिटेल से पिकअप में डोडाचूरा लोड करवाने वाले व राजस्थान में किसको देना था इसकी डिटेल निकालकर आरोपी से जुड़े अन्य साथियों तक पहुंचेगी।
इनका रहा सराहनीय कार्य
इस कार्रवाई में टीआई शिव रघुवंशी के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि. तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर. लालसिंह मीणा, आर नवीनसिंह, आर. कुशलपाल, आर. अनिल धाकड़, आर.अनिल असवार, आर. दीपक सेन, आर. तेजसिंह, आर. हेमंत सिंह, आर. जितेन्द्र सिंह, सैनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

