November 8, 2025 2:39 am

Search
Close this search box.

पिकअप से 5 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

पायलेटिंग करती ब्रेजा कार भी जब्त, नयागांव चौकी पुलिस को मिली सफलता

नीमच। मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया व एसडीओपी जावद निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा जावद टीआई जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ की टीम ने एक पिकअप से 5 क्विंटल 20 किलो डोडाचूरा व पायलेटिंग करती ब्रेजा कार सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के अनुसार 8 जनवरी की रात में मुखबिर सूचना मिलने पर विशेष टीम ने बोरखेड़ी से आगे ग्राम अचलावदा जाने वाले तिराहे पर नाकाबंदी की। कुछ देर में संदिग्ध पिकअप एमपी 44 जेडसी 4362 पहुंची। इसका ड्राइवर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इसमें बैठे व्यक्ति को हिरासत में लिया। पिकअप के आगे चल रही ब्रेजा कार आरजे 06 सीएफ 5992 को रोका उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया। पिकअप सवार व्यक्ति ने अपना नाम पवन (23) पिता रतनलाल खटीक ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ बताया व फरार ड्राइवर का नाम रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी ग्राम जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच का होना बताया । पायलेटिंग करती ब्रेजा कार के ड्राइवर ने अपना नाम रतनसिंह (52) पिता प्रतापसिंह रावत निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3 जी थाना सदर जिला चित्तौडगढ राजस्थान का होना बताया ।

पिकअप की तलाशी पुलिस चौकी नयागांव परिसर में लेने पर उसमें प्लास्टिक के खाली कैरटों के नीचे 22 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे व 5 खाकी रंग के जूट के बोरे में भरा 5 क्विंटल 20 किलो डोडाचूरा मिला।

एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए गिरफ्तार दोनों व्यक्ति व फरार हुए ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें