November 12, 2025 6:27 am

Search
Close this search box.

पिकअप से 320 किलो डोडाचूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता, डोडाचूरा देने वाले को भी आरोपी बनाया

नीमच। प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत रतनगढ़ टीआई वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में टीम ने राजस्थान पासिंग पिकअप आरजे 01 जीसी 3592 से 320 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बुधवार रात को डीकेन चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने नीमच-डीकेन रोड जनकपुर फंटे के पास नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू किया। तभी राजस्थान पासिंग संदिग्ध पिकअप आरजे 01 जीसी 3592 पहुंची। जिसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो अपना नाम शिवराज (22) पिता गोपीलाल सालवी निवासी रेडवास थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा बताया। पिकअप की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के काले रंग के 17 बोरों में भरा 320 किलो डोडाचूरा मिला। टीम डोडाचूरा व पिकअप जब्त कर आरोपी को लेकर डीकेन चौकी पहुंची। जहां एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डोडाचूरा बहादुर पिता शोजी बंजारा निवासी बांगरेड़ खेड़ा थाना जावद जिला नीमच द्वारा लोड करवाया था। जो राजस्थान में किसी तस्कर तक पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में डोडाचूरा उपलब्ध करवाने वाले बहादुर बंजारा को भी आरोपी बनाया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें